कोई नही है जीवन में गम,
जब से जुड़ा है नाता तुम संग....
हर पल तेरी याद सताती,
जीवन में खुशिया, तुम्ही से ही आती,
जीवन में तुमको ना भुलायेंगे हम,
कोई नही है जीवन में गम.....
तुमसे जुड़ी है जीवन की हर कहानी,
तुम्ही दे रहे हो हमें दाना पानी,
तुम पर ही मेरा जीवन अर्पण,
कोई नही है जीवन में गम.....
तुम पे भरोसा है गिरधारी,
स्थान चरणों में, तुम दोगे मुरारी,
सत्यम का जीवन, गुजरे तेरे संग,
कोई नही है जीवन में गम.....