नजर महाकाल की एक बार जो हो जाए

मेरे महाकाल की नजरो में जो भक्त उतर जाता है,
कितना भी गहरा सागर हो पार उतर जाता है,
डूबती हुई कश्ती भी पार हो जाये,
नज़र महाकाल की एक बार जो हो जाए.....

मेरे महाकाल की तो बात ही निराली है,
किया उद्धार उनका जिनपे नज़र डाली है,
मेरे त्रिकाल का आधार जो हो जाए,
नज़र महाकाल की...........

जो भक्त बस गए महाकाल की निगाहों में,
बिछाता फुल महाकाल उनकी रहो में,
चाहे जग में दुश्मन हजार हो जाए,
नज़र महाकाल की...........

भक्ति और भाव से जो भोले का गुणगान करें,
कल्याणकारी बाबा भक्तो का कल्याण करें,
जिंदगी का सपना साकार हो जाए,
नज़र महाकाल की............
श्रेणी
download bhajan lyrics (355 downloads)