ना तो मेरा कोई कमाल है
ना दखल है इसमें गुरूर का
मुझे रखते है वो निग़ाह में
ये कर्म है मेरे हुजूर का
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है
तेरी रहमतो का किस्सा, सरे शाम चल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है
1.ना जाने कैसे कैसे मरहल गुजर रहे है
जिसे जानना है मुश्किल वो मुकाम चल रहा है
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है
2.मखमुरियत के पीछे क्या राज है बता दु
मदहोश हु मैं जबसे तेरा जाम चल रहा है
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है
3.मंजिल किसी भी राह की मुझे कैसे पाएं
तेरी रहमते है आगे पीछे गुलाम चल रहा है
तेरा नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है