लो रामलला हम आ गए

Dialogue -

2019 , राम जन्म भूमि पर फैसले से पहले सारे विरोधियों का कहना था की राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे परन्तु डेट नहीं बताएंगे।
परन्तु
अब वो समय आ चुका जब प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन कर तैयार हो चुका और जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी घोषित की जा चुकी है।
लीजिये सुनते हैं इस पर राम भक्तों का क्या कहना है - 


लो राम लाल हम आ गए , मंदिर भी वही बना गए
जो काम न कोई कर सका , मोदी योगी करवा गए

साढ़े पांच सौ साल तक बन न पाया मंदिर ,
पिछले सत्तर सालों से प्रभु रहे टेंट के अंदर
ये महापुरुष अवतारी हैं वनवास प्रभु का मिटा गए
जो काम न कोई कर सका , मोदी योगी करवा गए

सिया खोज मे जैसे हनुमत कर गए सागर को पार
मुक्त किये रघुनन्दन मोदी है कोई अवतार
हनुमान के जैसे दुर्लभ कितने चमत्कार दिखला गए
जो काम न कोई कर सका , मोदी योगी करवा गए

चंद्रलोक से ज्यादा सुंदर सजी अयोध्या खास ये
22 जनवरी सन 24 का याद रखो इतिहास ये
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन मोदी करा गए 
जो काम ना कोई कर सका मोदी योगी करवा गए....

गायक - उदय लकी सोनी & विक्रांत बर्मन
गीतकार - निरंजन सेन जी
श्रेणी
download bhajan lyrics (201 downloads)