स्थाई किसी से ना नाता बड़ी चंचल है लक्ष्मी माता,
जिसपे करदे दया दे दे अपनी माया,
कोई जान नहीं है पाता,
बड़ी चंचल है लक्ष्मी माता
स्थाई किसी .........
कभी राजा का घर कभी रंक का घर,
तुमको है मैया भाता,
बड़ी चंचल है लक्ष्मी माता,
स्थाई किसी .........
जो ना सम्मान दे ध्यान माँ पे ना दे,
पीछे है वो पछताता,
बड़ी चंचल है लक्ष्मी माता
स्थाई किसी........
दीप जलता जहाँ वास करती वाहा,
गुण माँ का है सेवक गाता,
बड़ी चंचल है लक्ष्मी माता,
स्थाई किसी ..........
श्री सागर में माँ बनके विष्णु प्रिया,
रहती है संग सुख दाता,
बड़ी चंचल है लक्ष्मी माता,
स्थाई किसी .........