जबसे सहारा मेरा श्याम हो गया

जबसे सहारा मेरा श्याम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया,

जब से मिला है श्याम वरदानी,
तब से बदल गई जीने की कहानी,
काम याम जिनका तमाम हो गया ,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया,

दिल्ली हरयाणा यूपी चार कंड वाले,
आये गुजराती श्याम भगत निराले,
भक्ति का नसीब सुनो याम हो गया,
श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया,

श्याम के दीवाने जो भी श्याम को मनाते,
श्याम के दर्श बिन चैन कहा पाते,
रज्जो श्याम दर का गुलाम हो गया ,

श्रेणी
download bhajan lyrics (989 downloads)