वो किस्मत वाले होते है जो शिरडी आते है

बड़े भगये से साई तुम्हारा दर्शन पाते है,
वो किस्मत वाले होते है जो शिरडी आते है,

साई तुम्हारे चरणों में तो चारो धाम वसे है,
ह्रदय तुम्हरे येशु महोमद सीता राम वसे है,
आके शरण में तुम्हारी बाबा सब तर जाते है,
वो किस्मत वाले होते है जो शिरडी आते है,

तुम निर्बल का बल हो बाबा तुम अन्धो की ज्योति,
तुम दीनो के बंधू हो तुम ही निर्धन का मोती,
पाते है वो मोक्ष तुम्हरा जो गुण गाते है,
वो किस्मत वाले होते है जो शिरडी आते है,

पल पल यहाँ पे बरसे करुणा ऐसा ये दरबार,
जो भी मन में श्रद्धा लाये बेडा होता पार,
आके तुम्हारे द्वार फ़रिश्ते शीश झुकाते है,
वो किस्मत वाले होते है जो शिरडी आते है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (890 downloads)