कैसा सुन्दर सजा है दरबार गणपति बाबा का

कैसा सुंदर सजा हैं दरबार
==================
कैसा, सुन्दर, सजा है दरबार,
गणपति बाबा का ॥
सारे, मिल के, करो जय जयकार,
गणपति बाबा का ॥
कैसा, सुंदर, सजा हैं दरबार...

कितनी, बार, देखा मेरा, दिल नहीं भरता ॥
अद्भुत, दिव्य, श्रृंगार, गणपति, बाबा का ॥
कैसा, सुंदर, सजा हैं दरबार...

गणपति, बाबा मेरे, नैनो की ज्योति ॥
सारे, भक्तो के, है सरदार, गणपति, बाबा जी ॥
कैसा, सुंदर, सजा हैं दरबार...

नित, उत्सव नित, मंगल करते ॥
सारे, भक्तो के, हैं रखवार, गणपति, बाबा जी ।
कैसा, सुंदर, सजा हैं दरबार...

भक्तो, को निज, चरणों में रखना ॥
सब, करते, रहे गुणगान, गणपति बाबा का ॥
कैसा, सुंदर, सजा हैं दरबार...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (215 downloads)