मधुबन, की लताओं में, मेरे श्याम नज़र आए

मधुबन की लताओं में
================
धुन- होंठो को छूह लेने दो

मधुबन, की लताओं में, मेरे श्याम नज़र आए ॥
मेरे, श्याम नज़र आए, घन-श्याम नज़र आए ।
देखो, रास रचाते हुए, मेरे श्याम नज़र आए ।
मधुबन, की लताओं में...

टेढ़े से, खड़े मोहन, टेढ़ा सा, मुकुट तेरा ।
वहाँ, बंसी बजाते हुए, मेरे श्याम नज़र आए ।
मधुबन, की लताओं में...

यहाँ, अम्बुया की डाली हो, वहाँ राधा प्यारी हो ।
वहाँ, झूला झूलाते हुए, मेरे श्याम नज़र आए ।
मधुबन, की लताओं में...

वृंदावन, गलियाँ हो, वहॉं सुंदर सखियाँ हो ।
वहाँ, रास रचाते हुए, मेरे श्याम नज़र आए ।
मधुबन, की लताओं में...

यमुना, का किनारा हो, निर्मल, जल धारा हो ।
वहाँ, गऊएँ चराते हुए, मेरे श्याम नज़र आए ।
मधुबन, की लताओं में...

मैं, गृहस्थ अवस्था हूँ, तुम सामने हो मेरे ।
सो जाऊँ तो, सपने में, मेरे श्याम नज़र आए ।
मधुबन, की लताओं में...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (210 downloads)