तुम अगर श्याम गुन को गाओगे

तुम अगर श्याम गुन को गाओगे ।
हाँ तुम अगर श्याम गुन को गाओगे ।।
जब कभी भी उदास होगे तुम ।
श्याम को धड़कनों में पाओगे ।।

बेसहारों का सहारा बनते,
प्रेमी-भक्तों के दुःख को हरते ।
दूर विपदा सभी हो जायेगी,
जब शरण में प्रभु के जाओगे ।।
तुम...

जिनको अपना ही मानते हो तुम,
है बहुत प्रेम जानते हो तुम ।
सबसे पहले वही रुलायेंगे,
तब ये झूठे हैं जान पाओगे ।।
तुम...

झूठे लोगों से आश ना करना,
अपने जीवन का नाश ना करना ।
कोई अपना न कान्त श्याम बिना,
जपोगे श्याम पार जाओगे ।।
तुम...

भजन रचना : दासानुदास श्रीकान्त दास
श्रेणी
download bhajan lyrics (60 downloads)