बधाई होवे जी

बधाई होवे जी
बधाई होवे जी
आया उत्सव मेरे बाबा का बधाई होवे जी
1 श्याम रंग मैं बाबा मेरा लगता कितना प्यारा है
हारे का साथी कहलाए बाबा श्याम हमारा है
झूमो गाओ जी झूमो गाओ जी
आया उत्सव....

  1. जन्म उत्सव आया है दुनिया के पालनहार का
    सबके मन की जाने ये क्या कहना लखदातार का
    बरसाओ जी रंग बरसाओ जी
    आया उत्सव....
  2. गुण गाए ये रमन तुम्हारा ओर कोई दरकार नहीं
    दरबार हजारों देखे है खाटू जैसा दरबार नहीं
    हर्षाओ जी हर्षाओ जी
    आया उत्सव....
download bhajan lyrics (214 downloads)