खाटू मै रंगों की बौछार

खाटू नगर के बीच में बण्यों आपको धाम,
फाल्गुन शुक्ला मेला भरे जय जय बाबा श्याम

खाटू मै रंगों की बौछार है
नीले घोड़े पे आए सरकार है

फागुण का ये मेला कितना सुंदर सजा
प्रेम मेले में सांवरिया लुटाने लगा
अपने भक्तों को देते वरदान है
नीले घोड़े पे आए सरकार है

रंग होली का ये सांवरे को चढ़ने लगा
श्याम जी पे गुलाल अब उड़ने लगा
पिचकारी भर भर सब मारे है
नीले घोड़े पे आए सरकार है

प्रेमियों के संग मैं ये गुप्ता आने लगा
फूलों मै सांवरिया मेरा सजने लगा
इतरो से महके दरबार है
नीले घोड़े पे आए सरकार है
Singer and Lyricist
भजन गायक लक्ष्य गुप्ता
देवास (म. प्र.)
7587677670

download bhajan lyrics (25 downloads)