जय भगवान परशुराम की

जय भगवान परशुराम की

धुनः दिल के अरमां आंसुओं में बह गए

जय जय जय, भगवान परशुराम की।
विष्णु के अवतार, भृगुवर राम की।।

जमदग्नि ऋषि तात, रेणुका मात है,
गौरवता के पुंज, छटा अभिराम की
जय जय जय

पापी दुर्जन दुष्ट चुण चुण मारयो,
ऋषियों मुनियों ने ली, सांस आराम की
जय जय जय

धरती का रथ, वेद के घोड़े लिये,
जीत ली बाजी महासंग्राम की
जय जय जय

धर्म-हित, ऋषि कश्यप को धरा दान कर,
राह 'मधुप' ली राम, लीला धाम की
जय जय जय

श्रेणी
download bhajan lyrics (11 downloads)