शिव बाबा को याद कर

शिव बाबा को याद कर जी भर उसको प्यार कर,
सांसो को आबाद करले एह मेरे मना,

आया लेके झूमती बहारे रिम झिम बरसती,
स्नेह की फुहारे,
रंग निराला है रूप सलोना दिल चाहे उससे जुदा कब ना होना,
अब न इंतज़ार कर बैठ न हिमत हार कर,
प्रभु का तू दीदार कर ले एह मेरे मना,
शिव बाबा को याद कर ..........

यादो की लेहरो में जो लहराए,
एक अलौकिक सुख वो पाए,
जूही को काँटा करदे कांटे को जूही,
पर्वत को राही करदे राही को जूही,
दिल ही दिल में बात कर मन में मुलाक़ात कर,
खुद को तो आज़ाद करले एह मेरे मना
शिव बाबा को याद कर ..........

श्रेणी
download bhajan lyrics (1015 downloads)