मैया का जादू है सर चढ़कर बोलेगा

भगत तू ना जइयो ना जइयो मैया वैष्णो के द्वार,
वहां पर बैठी है बैठी है हम सबकी पालनहार,
तू बन के बावरा कटरा की गलियों में घूमेगा,
मैया का जादू हैं सर चढ़कर बोलेगा......

जिसको आएगा बुलावा वो ही जा पाएगा,
उसको जाने से भला कोन रोक पाएगा,
जिसकी याद आए माँ को उसे ही बुलाती है,
झोलियाँ खुशियों से उसकी भर जाती है,
सच्ची है लगन तो संदेसा तेरे नाम आएगा,
मैया का जादू हैं....

माँ के दर्शन को जो यहां आते है,
भूलकर सारी दुनिया माँ के बन जाते है,
सारे रिश्तो से बढ़कर रिश्ता बन जाता है,
माँ के दर्शन से ही पाप कट जाता है,
दरबार की ऐसी शोभा है तू वही रम जाएगा,
मैया का जादू हैं......

माँ के मुखड़े पे लट ये घुंघराली,
ऐसे बिखरी जैसे घटा हो काली,
उठे जो पलके भोर हो जाती,
झुके जो पलके रात ढल जाती,
ममतामई चेहरा माँ का तू कश्मीर में देखेगा,
मैया का जादू हैं.......

भगत तू ना जइयो ना जइयो मैया वैष्णो के द्वार.....
मैया का जादू हैं......

download bhajan lyrics (1031 downloads)