दिल पे कर गए टोना श्याम

कर गए दिल पे टोना, श्याम मेरे, खाटू वाले नयना
श्याम के नयना, खाटू के नयना
कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नयना


इन नैनों पे सब कुछ हारा
श्याम लगे मेरे प्यारे प्यारे
बिन देखे नहीं चैना श्याम मेरे खाटू वाले नयना
कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नयना

नैन लड़े जब से श्याम संग
प्रेम प्रीत का ऐसा चढ़ा रंग
मुझे बावरी बन के ही रहना श्याम मेरे खाटू वाले नयना
कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नयना
श्याम के नयना, खाटू के नयना