श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे

श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे,
मरते मरते भी ये नाम जपे जाएंगे……..

आप्नके दर्शन को आए बड़ी दूर से,
करके दर्शन तुम्हारा चले जाएंगे,
श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे,
खाटू वाले के दर्शन करें जाएँगे……..

आपके दर्शन अगर हमको मिल जाएंगे,
तो फिर सीधे ही बैकुंड चले जाएंगे,
श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे,
लीले वाले के दर्शन करें जाएँगे……..

मनहर शर्मा शरण तेरी आन पड़ा,
अगले महीनें भी दर्शन को फिर आएँगे,
श्याम बाबा के दर्शन करें जाएँगे,
सबके प्यारे के दर्शन करें जाएँगे……
download bhajan lyrics (406 downloads)