जनम जनम का साथ है माँ तेरा

जनम जनम का साथ है माँ तेरा हमारा,
इस झूठी दुनिया में मैया तेरा एक सहारा,
जनम जनम का साथ हैं माँ तेरा हमारा,

आस के पंख लगा के माँ पास तेरे उड़ आऊँ,
रोके चाहे जमाना पर मैं रुकने ना पाऊं,
दर्शन पाके तेरा मिल गया जग ये सारा,
जनम जनम का साथ हैं माँ तेरा हमारा,

तेरी लगन में मगन रहूं मैं तो शाम सवेरे,
मन में ज्योति जला दो हो जाए दूर अंधेरे,
तेरा ही गुण गाउँ दाती मैं तो जीवन सारा,
जनम जनम का साथ हैं माँ तेरा हमारा,

दुनिया मिटाए प्राण मेरे पर मैं ना मिटने पाउँ,
तेरी करूँ मैं नौकरी बस तेरा ही गुण गाऊँ,
तेरा मिला है प्यार मुझे मिल गया जग ये सारा,
जनम जनम का साथ हैं माँ तेरा हमारा.......
download bhajan lyrics (1075 downloads)