बधैया बाजे गोकुल में

नन्दोत्सव : बधैया बाजे गोकुल में

देखो जनम लियो नन्दलाल - गोपाल,
बधैया बाजे गोकुल में ।
सब हुए मस्त खुशहाल-खुशहाल,
बधैया बाजे गोकुल में ॥

नन्द के घर में खुशियाँ छायी ।
सज-धज के गापियाँ भी आयीं ॥
अब बरसे रंग गुलाल-गुलाल,
बधैया बाजे गोकुल में ।
देखो जनम लियो...

गीत खुशी के चहुँ दिशि छायो ।
नन्द के घर में लाला आयो ॥
अब छायो खुशी बहार-बहार,
बधैया बाजे गोकुल में ।
देखो जनम लियो...

माखन की अब कीच मची है ।
खुशियों की अब धूम मची है ॥
विप्रों को कान्त मिले दान-गोदान,
बधैया बाजे गोकुल में ।
देखो जनम लियो...

दासानुदास श्रीकान्त दास जी महाराज ।
स्वर : विप्र अमित सारस्वत जी ।

श्रेणी
download bhajan lyrics (41 downloads)