माँ शेरां वाली आई

माँ शेरां वाली आई

माँ, शेरां, वाली आई ll
जयकारा, गूंजे, गली गली ll
माँ, मेहरां, वाली आई ll
जयकारा, गूंजे, गली गली ll

माँ, आसन पर आ, बैठ गई ll
मैंने, प्रेम से, चरण धुलाए ll
गंगाजल, हो गया, गली गली ll
माँ, शेरां, वाली आई,,,,,

माँ, आसन पर आ, बैठ गई ll
मैंने, चरणों में दीप जलाया ll
उजियारा, हो गया, गली गली ll
माँ, शेरां, वाली आई,,,,,

माँ, आसन पर आ, बैठ गई ll
मैंने, माँ को, तिलक लगाया ll
जयकारा, गूंजे, गली गली ll
माँ, शेरां, वाली आई,,,,,

माँ, आसन पर आ, बैठ गई ll
मैंने, माँ को, फूल चढ़ाया l
मैंने, माँ को, हार पहनाया l
जयकारा, गूंजे, गली गली ll
माँ, शेरां, वाली आई,,,,,

माँ, आसन पर आ, बैठ गई ll
मैंने, माँ को, भोग लगाया ll
भंडारा, हो गया, गली गली ll
माँ, शेरां, वाली आई,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्ति भोपाल

download bhajan lyrics (102 downloads)