माँ के दर जो आया, खाली कभी गया नहीं
सच्चे मन से जो भी बोला, अनसुना कभी हुआ नहीं
माँ के दर जो आया, खाली कभी गया नहीं
सच्चे मन से जो भी बोला, अनसुना कभी हुआ नहीं
माँ तूने टूटे सपने जोड़ दिए, रोती आँख हँसा दी
हर अंधेरे रास्ते में, माँ तूने ज्योति जला दी
ना देखि मेरी औकात, ना पूछी पहचान
बस एक बार पुकारा, माँ तूने थाम लिया हाथ
माँ के दर जो आया, खाली कभी गया नहीं
सच्चे मन से जो भी बोला, अनसुना कभी हुआ नहीं
दुनिया ने जब मुँह मौड़ा, माँ तू साथ खड़ी थी
हर एक साँस में मेरी, माँ तेरी खुशबू बसी थी
ना धन माँगूँ, ना दौलत, ना सोना-चाँदी माँ
बस अपनी ममता का आँचल दे दे मेरी माँ
माँ के दर जो आया, खाली कभी गया नहीं
सच्चे मन से जो भी बोला, अनसुना कभी हुआ नहीं
बोलो… सच्ची है माँ?
सच्ची है माँ!
बोलो… प्यारी है माँ?
प्यारी है माँ!
जय माता दी! जय माता दी!
शेरावाली, ज्योतावाली, तू है महाकाली
भक्तों के दुख हरने वाली, तू ही रखवाली
जनम-जनम का नाता माँ, तुझसे जोड़ा है
तेरे दर पे जीना, तेरे दर पे मरना है
माँ के दर जो आया, खाली कभी गया नहीं
सच्चे मन से जो भी बोला, अनसुना कभी हुआ नहीं
माँ के दर जो आया, खाली कभी गया नहीं
सच्चे मन से जो भी बोला, अनसुना कभी हुआ नहीं
माँ के दर जो आया, खाली कभी गया नहीं
सच्चे मन से जो भी बोला, अनसुना कभी हुआ नहीं
जब तक साँस चले माँ, तेरा नाम रहे
इस दुनिया में बस माँ, तेरा काम रहे
बोलो…
जय माता दी! जय माता दी!
जय माता दी! जय माता दी!