हे अंजनी मां के लाला
हे अंजनी, मां के लाला,
तुम्हें, राम नाम, अति प्यारा ॥
हो तुम्हें, राम नाम, अति प्यारा ॥
हे अंजनी, मां के, लाला...
मंगल, भवन, अमंगल हारी ।
द्रवहु, सो दशरथ, अज़र बिहारी ॥
लिए, हाथ, गदा मतवाला,
तुम्हें, राम नाम, अति प्यारा ।
हे अंजनी, मां के लाला...
कवन, सो काज़, कठिन जग माहीं ।
जो, नहिं होई, तात तुम पाहीं ॥
सिया, खोज़, समुद्र को लांघा,
तुम्हें, राम नाम, अति प्यारा ।
हे अंजनी, मां के लाला...
नासे, रोग, हरे सब पीरा ।
जपत, निरन्तर, हनुमत वीरा ॥
जपते, प्रभु, राम की माला,
तुम्हें, राम नाम, अति प्यारा ।
हे अंजनी, मां के लाला...
संकट, से, हनुमान छुडा़वे ।
मन, क्रम बचन, ध्यान जो लावे ।
हर, संकट, तुमने निवारा,
तुम्हें, राम नाम, अति प्यारा ।
हे अंजनी, मां के लाला...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल