मिलना है मिलना

मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा ,

याचक है दर के तुम्हारे ओ श्याम,
रहता लबों पे तुम्हारा ही नाम,
दर्शन सुदर्शन चाहे हर पल तुम्हारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा,
मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा............

बैठे हैं पलके बिछाऐ ओ श्याम,
राहों में तेरी बिछ जाऐ ओ श्याम,
वंदन अभिनंदन स्वीकारो हमारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा,
मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा............

बेहाली का आलम कसक दिल की  श्याम,
बना दे दीवाना तेरा हमें श्याम,
मिलता रहे टीकम सत्संग तुम्हारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा
मिलना है मिलना क्या मिलना हमा.....

गायक जयकुमार दीवाना मुंबई
संपर्क 8828188105

download bhajan lyrics (1064 downloads)