आयी काली मायी आयी काली मायी,
दुष्टों को यम लोक पौह्चाने अपने भक्तो के कस्ट मिटने,
तीन लोक में बनके परलय देख वो शक्ति छाई,
आयी काली मायी........
चनढ मुंद को मार गिराया,
रकत बीज का रकत बहाया,
देवो पर जब संकट आया माँ ने लाज बचाई,
आयी काली मायी.....
देख मैया को दानव भागे,
कितनो ने तो प्राण त्यागे,
रन में मैया हर पापी पर बिजली बन लहराई,
आयी काली मायी......
भोले नाथ पर पैर जो आया,
मैया ने फिर क्रोथ भुलाया,
तीन लोक में सुख की बारिश मैया ने बरसाई,
आयी काली मायी....
माँ प्रकाश है बालक तेरा,
मेरे घर भी ढालो डेरा,
सबपे किरपा करती मेरी वारी देर लगाई,
आयी काली मायी.....