जबसे शरण संवारे तेरी आया

जबसे शरण संवारे तेरी आया,
बाबा हर कदम पे तेरा साथ मैंने पाया,

सपना जो देखा वो सच हो गया है,
जो ना हुआ कभी अब हो गया है,
सिर पे हुआ जो मेरे श्याम तेरा साया,
जबसे शरण संवारे तेरी आया....

कुछ भी नही था मैं अबसे पहले,
तुझसे मिला तो मेरे दिन हुए रुबेहले,
किरपा करके तूने मेरा नसीबा जगाया,
जबसे शरण संवारे तेरी आया.........

धन मान सामान शोरत दिलाई,
यहाँ भी भुलाया है दुआ हुई सहाई,
दिया  हारने ना तूने होंसला बडाया,
जबसे शरण संवारे तेरी आया.........

श्याम खाटू आया हु आता रहूगा,
तेरे नाम की महिमा गाता रहू गा,
अभी तक तो मैंने हर पल यु गवाया,
जबसे शरण संवारे तेरी आया.........
download bhajan lyrics (870 downloads)