तूने इतना दिया है मेरे सांवरे

तूने इतना दिया है मेरे सांवरे,
अब होता है गुज़ारा बड़े आराम से,

कितनी जल्दी बदलने लगे दिन मेरे,
जान ता हु मैं सब काम है ये तेरे,
तेरा एहसान है ये मेरे सांवरे,
अब होता है गुजारा बड़े आराम से,
तूने इतना दिया है मेरे सांवरे,

पहले दुखड़ो से जीवन परेशान था,
अपनी तकदीर पर खुद मैं हैरान था,
तूने एसी किरपा मुझपे की सांवरे,
अब होता है गुजारा बड़े आराम से,
तूने इतना दिया है मेरे सांवरे,

अब तो जीने का मुझको मजा आ रहा,
जब से किरपा पवन श्याम की पा रहा,
मौज में ज़िन्दगी है मेरी संवारे,
अब होता है गुजारा बड़े आराम से,
तूने इतना दिया है मेरे सांवरे,

download bhajan lyrics (959 downloads)