तेरिया तू जाने ओ सैयां तेरियां तू जाने

तेरिया तू जाने ओ सैयां तेरियां तू जाने,
कोई कुछ न जाने सब कुछ तू ही जाने,
तेरिया तू जाने ओ सैयां तेरियां तू जाने,

सारे जगत का साई तू ही करतारा,
बेकस लाचारा नु इक तेरा ही सहारा,
हर जलवे विच वसदा साई अक्श तुम्हरा,
तेरिया तू जाने ओ सैयां तेरियां तू जाने,

मैंने मांगी मन्नत तेरे नाम की साई,
आज मैं आया बनके दर पे तेरे शरणाई,
मैं हु बाबा तेरा तू माने न माने,
तेरिया तू जाने ओ सैयां तेरियां तू जाने,

मैंने बाबा तेरे नाम की ज्योत जलाई,
सारे जगत को छोड़ा तुझसे लग्न लगाई,
फिर भी अपना तो साई बाकी सब बेगाने,
तेरिया तू जाने ओ सैयां तेरियां तू जाने,
श्रेणी
download bhajan lyrics (811 downloads)