साई नाम की माला जपना

साई नाम की माला जपना,
साई नाम का अमृत चखना,
साई मेरा भोला भाला भगतो का है रखवाला,
सदा साई नाम रटना,
साई नाम की माला जपना,

साई नाम सुख देने वाला जो भी रटता जाये,
हर मुश्किल आसान करे जो साई शरण में आये,
साई सबके भाग जगाता साई सबके काम बनता हर पूरा करे सपना,
साई नाम की माला जपना........

मन में वसा के साई मूरत साई ध्यान लगा ले,
साई साई रटते रटते जीवन सफल बना ले,
साई सच्ची राह दिखता सच्चा कर इस से नाता ना भेद कोई रखना,
साई नाम की माला जपना,

साई बाबा में जो रखता श्रद्धा और सबुरी,
साई दर्शन करने से हर ईशा होती पूरी,
जो साई में खो जाता साई उसका ही हो जाता ये बात सही है ना,
साई नाम की माला जपना,
 
श्रेणी
download bhajan lyrics (935 downloads)