कैसे जियु बिन तेरे सहारे

ॐ साईं राम ॐ साईं राम,
कैसे जीयु बिन तेरे सहारे तुम देना साईं किनारे,
दिन सूरज और रात है तारे कोई न है अब साथ हमारे,
कैसे जीयु बिन तेरे सहारे ....

बस जीना अब भक्ति करके,
जीवन व्यर्थ न हो हमारे.
बन जाए जीवन का सार जो ले साईं नाम तुम्हारे,
ॐ साईं राम ॐ साईं राम,

तेरे पास जो आये साईं दिल में इक सकून समाया,
तेरे भजन और भक्ति करके मुझे लगा अब जन्नत पाया,
ॐ साईं राम ॐ साईं राम,

पहले थे बेनाम आवारा गली गली में फिरता मारा,
अब तो तुम बस हो हमारे सोंप दिया जे जीवन सारे,
ॐ साईं राम ॐ साईं राम,

श्रेणी
download bhajan lyrics (694 downloads)