सारे संसार ने पलकों पे बिठा रखा है

सारे संसार ने पलकों पे बिठा रखा है,
जबसे तूने मुझे दीवाना बना रखा है,

तेरे ही दम से मुझे साई जी हयात मिली,
गमो की दुनिया से भी अब मुझे निजात मिली,
अपना दामन मेरे हाथो में थमा रखा है,
सारे संसार ने पलकों पे बिठा रखा है,

चमन में आये नजर काफिले बहरो के,
हां चल रहे दिए चाँद और सितारों के,
मेरी महफ़िल को उजालो ने सजा रखा है
सारे संसार ने पलकों पे बिठा रखा है,

फलक से बिजलियों ने अपना रास्ता मोड़ लिया,
साई की रेहमतो ने हर तरफ से गेर लिया,
अपने दामन में दीवानो को छुपा रखा है,
सारे संसार ने पलकों पे बिठा रखा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (918 downloads)