मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर
कब बदलेगा तू मेरे साईं फ़कीर
मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

दुनिया का क्या है दुनिया मतलब की है ये दुनिया
है नाम के ये रिश्ते सचा रिश्ता है तू
मेरे साईं फ़कीर
मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

जिस राह पे चला था धोखा है क्या पता था
ठोकर लगी तो जाना सचा रहबर है तू
मेरे साईं फ़कीर
मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

पापो की गठरी मैं था सिर पे उठाये फिरता
अनजान था मैं रब से साईं और क्या मैं करता
तेरा द्वार मिला सचा प्यार मिला
मेरे साईं फ़कीर
मेरे हाथो की लकीर मेरे माथे की लकीर

श्रेणी
download bhajan lyrics (760 downloads)