रोते नैनो को ह्सादे

रोते नैनो को ह्सादे पल में बाबा साईं मेरे
पानी से दीपक जला दे पल में बाबा साईं मेरे

जब मुसीबत आ गई सब ने छोड़ा साथ मेरा,
आगे बड के हाथ थामा पल में बाबा साईं मेरे
पानी से दीपक जला दे पल में बाबा साईं मेरे

अपनी मंजिल का ठिकाना ढूंडता फिरता रहा
बन के मंजिल समाने आये पल में बाबा साईं मेरे
पानी से दीपक जला दे पल में बाबा साईं मेरे

जिस ने जैसा पूजा तुमको वैसा पाया रूप तेरा
कभी सखा कभी पिता बने पल में बाबा साईं मेरे
पानी से दीपक जला दे पल में बाबा साईं मेरे
श्रेणी
download bhajan lyrics (690 downloads)