हमने जब जब दर्शन माँगा

हमने तो जब जब दर्शन माँगा ,साफ इंकार मिला
जाने वो भगत थे कैसे,जिनको खुद श्री श्याम मिला,
हमने तो जब जब.....

किसको भगति कहते हे , प्रभू आकर के बता जाओ,
गीता वाला वादा प्रभुजी,आकरके निभा जाओ,
जब जब तेरे द्वार पे आया ,बंद ये द्वार मिला,
हमने तो जब जब ....

नाव पड़ी हे मझधार में बाबा ,अब तो निभा जाओ,
दिन के बंधू,करुणा के सिंधु पार लगाजाओ,
रावण जैसे पापी को भी स्वर्ग का द्वार मिला,
हमने तो जब जब....

अधम भीलनी बन बैरागन घर से निकल पड़ी,
वन वन ढूंढे घर घर ढूंढे,  देखे राह खड़ी,
राम नाम के रटने से उसे ,मुक्ति का द्वार मिला,
हमने तो जब जब...
download bhajan lyrics (845 downloads)