बांके बिहारी कृष्ण मुरारी

बांके बिहारी कृष्ण मुरारी मेरे बारी कहा छुपे,
दर्शन दीजियो शरण में लीजियो,
हम बलहारी कहा छुपे,

आँख मचोली हमें ना भये,
जग माया के जाल भिछाये,
रास रचा कर बंसी बजा कर,
देहनो चरा कर प्रीत जगह कर,
नटवर नगर निस्तुर रे छलियाँ,
मेरे बारी कहा छुपे,
बांके बिहारी कृष्ण मुरारी मेरे बारी कहा छुपे,


जय जय राधे श्री राधे श्री राधे राधे,
जय कृष्णा जय कृष्णा कृष्णा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1360 downloads)