धरती पे बड़ा है पापो का भार कृष्णा

लेके जल्दी से आओ अवतार कृष्णा
धरती पे बड़ा है पापो का भार कृष्णा,

धरती हुई है अब पापो से बाहरी,
पनप रहे है बड़े पापी दुरा चारी,
कंस हुए है बड़े वेशुमार कृष्णा.
धरती पे बड़ा है पापो का भार कृष्णा,

बह रही है धारके कैसी खून की नदिया,
कट रही है तेरी प्यारी प्यारी गैया,
रोक ले ये खून की धार कृष्णा,
धरती पे बड़ा है पापो का भार कृष्णा,

दरोपति की लाज को बचने वाले आप है,
तेरे सिवा हमें मिला इंसाफ है भक्तो का किया है उधर कृष्णा
धरती पे बड़ा है पापो का भार कृष्णा,

आजा रे अब तो नंग्लाल आ जा,
मीरा के प्यारे गोपाल आजा,
भगत करे है ये पुकार कृष्णा,
धरती पे बड़ा है पापो का भार कृष्णा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1085 downloads)