दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले

दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग में भलाई का काम तेरे दुःख दूर करेगे राम,

सच का है ये पद ये धर्म का मार्ग संबल संबल के चलना प्राणी,
पग पग पर है यहाँ रे कसौटी कदम कदम पर गुर बानी,
मगर तू दावा ढोल न तेरी सब पीड़ हरेगे राम,
दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले,

क्या तूने पाया क्या तूने खोया क्या तेरा लाभ है क्या हानि,
किसका हिसाब करेगा वो ईश्वर तू क्यों फ़िक्र करे ओ प्राणी,
तू बस अपना काम किये जा तेरा भंडार भरे गे राम,
दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले

श्रेणी
download bhajan lyrics (1142 downloads)