यह दो अक्षर का नाम, नाम यह आता बड़े ही काम,
जपे जा राधे राधे, रेट जा राधे राधे।
राधा नाम मिटावे बाधा,
गुप्त रहस्यमयी नाम है राधा।
यह शास्त्र वेदों का सार,
नाम कर देता भव से पार॥
राधा नाम अमंगल हारी,
परमानद परम सुखकारी।
राधा नाम परम धन धाम,
नाम यही टेरत निसदिन श्याम॥
राधा नाम की मस्ती भारी,
चडी रही दिन रात खुमारी।
राधा नाम बड़ा अनमोल,
नाम रस दे हृदय पट खोल॥
रोम रोम यही नाम रमा ले,
राधा राधा सुन ले गाले।
भलो लागे ना मुख में चाम,
मदुर रसना से ले तू नाम॥