तू छिपा है क्या तुझको ढूंढे यहाँ

सँवारे सँवारे सँवारे सँवारे,
तू छिपा है क्या तुझको ढूंढे यहाँ,
तुझको नैना मेरे बांवरे,
सँवारे सँवारे सँवारे सँवारे,

दिल दिया हमने तुझे बस ये सोच के,
चार दिन ज़िंदगी के गुजर जायेगे,
इस भरोसे तेरे प्राण प्यारे मेरे,
हमने खेला था ये दाव रे,
सँवारे सँवारे सँवारे सँवारे,

कब कहा मैंने तुझे बंसी की तरह,
अपने होठो से कान्हा लगा ले मुझे,
एक गुंगुरु बना अपनी पैजनियां का,
चुमू हर पल तेरे पाँव रे,
सँवारे सँवारे सँवारे सँवारे,

माना राधा जैसी हस्ती मेरी नहीं,
सत्यबामा जैसी शक्ति मेरी नहीं,
मैं ग्वारन सही एक भिखारन सही,
कर चुकी दिल तेरे नाम रे,
सँवारे सँवारे सँवारे सँवारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (950 downloads)