अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,

अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा, प्रणाम हमारा है,

नैनो में रमे हो तुम मेरे दिल में बसे हो तुम,
तुझे पल भी ना बिसरावउँ इस तन में रमे हो तुम,
मत मुझसे बिछुड़ जाना ये दास तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है........

बिन सेवा किये तेरी मुझे चैन ना आता है,
बिन ज्योति लिए तेरी मेरा मन धड़काता है,
होठों पे रहे तेरा एक नाम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है..........

मेरी जीवन नैया को तेरा ही सहारा है,
तुम मात पिता मेरे और सतगुरु प्यारा है,
नैया का खिवैया तू तू कृष्ण हमारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है.........

अर्जी स्वीकार करो भवसागर पार करो,
सर हाथ फिराकर के मेरा उद्धार करो,
गिरते को उठाना तो प्रभु काम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (1236 downloads)