श्याम दिल न दुखाया करो

श्याम दिल न दुखाया करो,
मेरे घर आया जाया करो,
श्याम दिल न दुखाया करो,

हमसे कैसी शर्म सांवरे,
हमसे कैसी शर्म सांवरे यु न नजरे चुराया करो,

आना तो तेरी मर्जी है श्याम,
मेरी मर्जी से जाया करो,.

एक तरफ़ा निभाते है हम,
थोड़ा तुम भी निभाया करो,

गैर तुम को पवन क्यों कहे,
अपना बन कर दिखाया करो,
मेरे घर आया जाया करो,
श्याम दिल न दुखाया करो

श्रेणी
download bhajan lyrics (1120 downloads)