मैं तो रानी बनुगी ब्रिज धाम की

मुझे चूड़ियां पहनादो मुझे घुंगरू पहनादो मुझे दुल्हन बना दो श्याम की,
मैं तो रानी बनुगी ब्रिज धाम की,

अपने पिया की दुल्हन बन जाऊ
वृन्दावन की कुञ्ज गलियां में झुमु नाचू गाऊ,
मेरे कजरा लगा दो मेरे गजरा सजा दो मुझे मेहँदी लगा दो श्याम नाम की,
मैं तो रानी बनुगी ब्रिज धाम की,

रग रग में मेरे रंगा है सांवरियां,
प्रीत लगा के सांवरिया से मैं तो गई वनवारियाँ,
मेरी लाली लगा दो मेरे बिंदियां लगा दो श्याम नाम की,
मैं तो रानी बनुगी ब्रिज धाम की,

जब प्यारे की मैं दुल्हनियां बनुगी,
जब मैं सांवरिया की दुल्हन बनुगी
दुल्हन बनुगी मैं तो अंग अंग सजुगी,
मेरे महमार लगा दो मुझे साडी पहनादो,
मुझे हल्दी लगा दो श्याम नाम की,
मैं तो रानी बनुगी ब्रिज धाम की,
श्रेणी
download bhajan lyrics (956 downloads)