मेरी नैया फसी मजधार

सबकी बिगड़ी तू ही बनाये बिगड़ी मेरी बना दो न,
ओ शिरडी के साई बाबा एक झलक दिखा दो न,
बिगड़ी मेरी बना दो न एक झलक दिखा दो न,
मेरी नैया फसी मजधार ओ बाबा करदो न करदो बेडा पार,

एहम नजर कर सतगुरु साई तुझपे आस लगी मेरी,
द्वार तेरे बैठी सर नाइ मैं भी दासी बनी तेरी,
तेरे चरण में गिर पड़ी हु सिर पे हाथ फिर दो न,
पलके बिता इस दुःख आरी को सीने से लगा लो न,
सिर पे हाथ फिरदो न सीने से लगा लो न,
मेरी नैया फसी मजधार ..........

ओ मेरे राजा साई बाबा दर से न खाली मैं जाऊ,
पूरी करो मन की अभिलाषा सदा तेरी महिमा गाउ,
दुनिया ने ठुकराया मुझे अब शरण में तेरी आई हु,
मुझपर भी करो करिश्मा मैं दामन फैलाई हु,
तेरी शरण में आई हु मैं दामन फैलाई हु,
मेरी नैया फसी मजधार ओ बाबा करदो न करदो बेडा पार,

श्रेणी
download bhajan lyrics (925 downloads)