साईं मेरे साईं तू मेरा है खुदा

साईं मेरे साईं तू मेरा है खुदा ॥
जबसे है देखा मैंने चेहरा तेरा मैं तो तेरा हो गया,
साईं मेरे साईं तू मेरा है खुदा.....

जबसे तुझसे लगन लगी है जीवन की नैया चलने लगी है,
मेरी नाव का तू है खिवैयाँ,
तूफ़ान में मंजिल दिखने लगी है,
आओ गले से लगाओ जाऊ न अब सदा,
साईं मेरे साईं तू मेरा है खुदा.....

लगता है जैसे साथ खड़ा है देखू मगर तो दिखता नही है,
दिल की नज़र से देखू तुझे तो थाम के दामन तुही खड़ा है,
राह दे प्यारी दुनिया संग संग साईं है चला,
साईं मेरे साईं तू मेरा है खुदा..............

श्रेणी
download bhajan lyrics (994 downloads)