साई तेरा नाम

साईं तेरा नाम है सांचा साईं तेरा धाम,
तेरी किरपा से बनते सब बिगड़े काम,

राजा हो या रंक हो तेरे दर पे सब है समाये,
जो भी साईं काम पे जाये लेके साईं का नाम,
झोली उसकी भर देता तू तेरी शक्ति महान,
साईं तेरा नाम है सांचा साईं तेरा धाम,

मेरे सिर पे रख दे साईं शरदा वाला हाथ,
जन्म जन्म तक साईं रखले इन चरणों के पास,
सब का मालिक इक है बंदे,
बस इतना तू जान,
साईं तेरा नाम है सांचा साईं तेरा धाम,

दर दर भटक रहा हु साईं लेके दर्श की आस,
अब तो आ जाओ मेरे बाबा अटक रही है सास,
दम निकले तेरे कदमो में करते हुये गुण गान,
साईं तेरा नाम है सांचा साईं तेरा धाम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (779 downloads)