वोह कौन सा ऐसा दाता है

वोह कौन सा ऐसा दाता है जो बिन मांगे दे जाता है,
वो मेरा साई बाबा है जो बिन मांगे दे जाता है,

वो कौन सा नाता है जो सब का साथ निभाता है,
वो मेरा शिरडी वाला है जो सबका साथ निभाता है,

वो कौन सा ऐसा बाबा है जो सब धर्मो का ज्ञाता है,
वो मेरा साई बाबा है जो सब धर्मो का ज्ञाता है,

वो कौन है बाबा दुनिया में जो सबका भाग्येभिदाता है,
वो मेरा साई बाबा है जो सबका भाग्येभिदाता है,

वो कौन करिश्माई बाबा जो नीम को मीठा करता है,
मेरा साई बाबा मेरा शिरडी वाला वो करिश्माई साई जो नीम को मीठा करता है,

वो श्रद्धा और सबुरी का जो मंतर दिलो में भरता है,
वो साई श्रद्धा सबुरी का मंतर दिलो में भरता है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (858 downloads)