मौत शिरडी में आये मुझे साई जी ये वचन चाहिए

माल और दौलत की हसरत नहीं और नहीं मुझको धन चाहिए,
मौत शिरडी में आये मुझे साई जी ये वचन चाहिए,

जब मुसीबत का सामना साई,
उस दम मुझे थामना कष्ट संकट की जब हो गद्दी,
आप की ही शरण चाहिए,

फूल कलियों ने मांगी दुआ ये तमना है परमात्मा,
एह प्रभु जिस घडी हम खिले हम को शिरडी चमन चाहिए,
साई जी ये वचन चाइये...

जिस घडी अंत होगा मेरा मुझको दर्शन मिले आपका,
जिसमे बाबा हो सूरत तेरी मुझको साई वो मन चाहिए,
साई जी ये वचन चाइये...

बाबा सब पे मेहरबान है हर जगह साई भगवन है,
साई मंदिर यहाँ भी मिले करना उनको नमन चाहिए,
साई जी ये वचन चाइये...
श्रेणी
download bhajan lyrics (887 downloads)