कभी मत घबराना दीवानो का दीवाना
इसके होते हार कहाँ कभी मत घबराना
फाटक से ये उठता अपने गले लगता
इनके सहारे चलता जो जोड़े इनसे नाता
पूछो इन दीवानो से गहरा इनका याराना
ये समां है पीरा सजा है श्याम हमारा
बैठा मुरलिया वाला ये सेठ सांवरिया प्यारा
लिखे तक़दीर तेरी दुनिया कहे दीवाना
मिलना ज़रा तू आके मेरे श्याम के द्वारे
यहाँ नहीं हैं पहरे जो श्याम को पुकारे
दौड़ा चला आएगा सुनके दिल का अफसाना
तू मगन रहना मेरे श्याम से ये कहना
करूँ भजन मैं तेरा मेरे संग संग रहना
श्याम सजन डूबा देख तेरा नज़राना
इसके होते हार कहाँ..........