मुझे ले चलो जहाँ तुम

मुझे ले चलो जहाँ तुम बाबा वही चलूगा,
जिस हाल में भी रखु उस हाल में रहुगा,

मुझे ले चलो यहाँ तुम बाबा वही चलूगा,
तुम से छुपा न कुछ भी हालत बड़ी है खस्ता,
अब देख ले अवस्ता करदी मेरी ववस्ता,
तुम से जो न कहु तो कह दे किसे कहु गा,
मुझे ले चलो जहाँ तुम.....

ले हाथ थाम मेरा करदे जरा इनायत,
तुम से कभी न होगी मुझको कोई शिकायत,
तुम जो कहो गए करने बाबा वही करुगा,
मुझे ले चलो जहाँ तुम....

अब कर दिया है मैंने खुद को तेरे हवाले,
मुझे डूबने चाहे जो चाहे तो बचा ले,
कहे हर्ष फैंसले को सिर आँखों पे धरु गा,
मुझे ले चलो जहाँ तुम
download bhajan lyrics (977 downloads)