मेरे श्याम सँवारे इक बार आजा रे

मेरे श्याम सँवारे इक बार आजा रे,

दिल ने पुकारा तुझसे आना पड़े गा,
भक्तो को दर्शन दिखाना पड़े गा,
आजा आजा हारे के सहारे
मेरे श्याम सँवारे इक बार आजा रे,

तेरे सिवा श्याम मेरा कोई न सहारा,
भटके भटके मैं अब तो हारा,
आजा रो रो के नैना भी हारे,
मेरे श्याम सँवारे इक बार आजा रे,

बांसुरी की धुन कान्हा कानो को सुना दे,
तरस रहे है नैना दर्श दिखा दे,
आजा बांके बिहारी जीने के सहारे,
मेरे श्याम सँवारे इक बार आजा रे,

कृष्ण मुरारी मुझे अपना बना लो,
शरण पड़ा हु आके सीने से लगा लो,
चंदेला कब से पड़ा है उभार तुम्हारे,
मेरे श्याम सँवारे इक बार आजा रे,
download bhajan lyrics (880 downloads)