दिल यह कह रहा एक बार देख लू,
शिरडी वाले साई का दरबार देखलु,
दिल यह कह रहा एक बार देख लू
देखु ये तमना है उन साई की राहो को,
मिल जाये तसली कुछ दे चैन निगाहो को.
करके मैं साई नाथ का दीद्दार देख लू,
दिल यह कह रहा एक बार देख लू
सुनता हु के साई पे रेहमत का खजाना है,
जो साई को अपने ही भगतो पे लुटाना है,
पा के मैं साई श्याम का कुछ प्यार देख लू,
दिल यह कह रहा एक बार देख लू
कहते है लोग सारे सतगुरु साई है बोला,
इसा मसि है ख्वाजा करीम मौला,
आया फकीर बन के अवतार देख लू,
दिल यह कह रहा एक बार देख लू
हो जाये आरजू बस पूरी ये अज़नबी की,
फिर दूर होंगी सारी तल्लीफ ज़िंदगी की,
मैं चुम के चौकठ को सो बार देख लू,
दिल यह कह रहा एक बार देख लू